PM Modi ने Mann Ki Baat में Nature, Distortion, Culture का किया जिक्र | Coronavirus | वनइंडिया हिंदी

2020-04-26 1,335

Amid the ongoing Corona crisis in the country, Prime Minister Narendra Modi on Sunday addressed the countrymen through his radio program 'Mann Ki Baat'. During this time, the Prime Minister not only encouraged the countrymen for the fight against Corona, but also made many suggestions, cautious. During this, PM Modi gave an example of nature, distortion and culture and appealed to the people to walk on this principle and help the country and society ..

देश में जारी कोरोना संकट के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए न सिर्फ देशवासियों का हौसला बढ़ाया बल्कि सावधान करते हुए कई सुझाव भी दिए. इस दौरान पीएम मोदी ने प्रकृति, विकृति और संस्कृति का उदाहरण देते हुए लोगों से अपील कर इस सिद्धांत पर चलकर देश और समाज की की मदद करने को कहा..

#PMModi #MannKiBaat #oneindiahindi